twitter
    Find out what I'm doing, Follow Me :)

Dec 16, 2010

मुझे तुम उस् दिन प्यार करना…

जब तुम्हे मुझ पर यकीन हो जाए,
मेरी बातो में तुम्हे सच्चाई दिखने लग जाए,
मेरी आखो के आंसू पानी हैं, जब ये भरम टूट जाए,
जब तुमको लगे कि, तुम बिल्कुल अकेली हो,
मुझे तुम उस दिन प्यार करना.
जब तुम्हारे पास जीने की कोई उम्मीद ना हो,
तुम्हारे आंसू पोंछेने के लिए कोई तुम्हारे करीब ना हो,
जब तुम्हे लगे की अब अकेले चलना नामुमकिन हैं,
ये जिंदगी का रास्ता अब बहुत ही कठिन हैं,
मुझे तुम उस दिन प्यार करना,
जब कोई तुम्हारा ह्रदय तोड़ दे,
बीच राह में तुम्हे छोड़ दे ,
तुम्हारी सांसे उखड़ने लगे,
मुझे तुम उस् दिन प्यार करना…

No comments:

Post a Comment